छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर, 16 की डेडबॉडी और भारी मात्रा में हथियार रिकवर

On: January 22, 2025 3:40 AM

---Advertisement---
छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को संयुक्त ऑपरेशन में बहुत बड़ी सफलता मिली है। 3 दिन पहले ओडिशा-छत्तीसगड़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी के भालूडिगी और ताराझर के जंगल और पहाड़ पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसमें 27 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। 16 शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली मनोज उर्फ जयराम उर्फ चलपति है। दूसरा, सीतानदी जोनल कमेटी का कमांडर गुड्डू है। उसके अलावा कई नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में हथियार, गोला बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद किया गया है।
वहीं ओडिशा पुलिस ने भी अपने इलाके में नक्सलियों के 13 शव बरामद करने का दावा किया है। ऑपरेशन के लिए 10 टीमें एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थीं। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया।
यह पहली बार हुआ कि सुरक्षा बलों ने ड्रोन से नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी और उनकी लोकेशन का पता लेकर उन पर कार्रवाई की। मुठभेड़ के बीच बैकअप फोर्स भी भेजी गई थी। बताया जा रहा है कि, पहले सुरक्षा बलों का घेरा 15 से 20 किलोमीटर का था लेकिन अब यह दायरा तीन किलोमीटर का रह गया है। तभी यह भी कहा जा रहा है कि सभी 60 नक्सली मारे गए हो सकते हैं। नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ हैं, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया।