---Advertisement---

गारू: छठ महापर्व को लेकर चला स्वच्छता अभियान, घाट और रास्तों की हुई साफ-सफाई

On: October 25, 2025 7:29 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गारू में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। वन प्राणी सप्ताह पूजा समिति के अध्यक्ष मंगल उरांव के नेतृत्व में यह अभियान उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्लस-2 खेल मैदान से शुरू होकर गारू कोयल नदी स्थित मुख्य छठ घाट तक चला। इस दौरान रास्ते और घाट परिसर की पूरी तरह सफाई की गई, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अभियान में वन विभाग के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार पाठक, रूपेश कुमार, समिति कोषाध्यक्ष मोहनलाल उरांव, पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह, पंचायत मुखिया शुनेश्वर सिंह, हरकिशोर दुबे, रामदेव उरांव सहित कई वनकर्मी और समिति सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अध्यक्ष मंगल उरांव ने कहा कि छठ पर्व पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ घाटों पर गंदगी न फैलाएं और प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह त्यागें।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। इसी उद्देश्य से विभाग पूजा समितियों के सहयोग से स्वच्छता और हरित वातावरण को बढ़ावा देने का अभियान चला रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now