ख़बर को शेयर करें।

रांची: कथित टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने जिम्मे ले लिया है।

इस संदर्भ में मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।विभागीय सचिव वंदना दादेल के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएम के पास पूर्व से आवंटित विभागों के अतिरिक्त खुद सीएम की सलाह से उसमें आंशिक संशोधन करते हुए संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग आवंटित किया गया है।पूर्व से आवंटित सभी विभाग सीएम के पास यथावत रहेंगे। यह तत्काल प्रभाव से मान्य होगा।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा निर्णय लेकर कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया है, ताकि वह अपने स्तर से मंत्री आलमगीर आलम पर कारवाई करे या उन्हें इस्तीफा देने को कहे। इस निर्णय के बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कांग्रेस आने वाले दिनों में कोई निर्णय नहीं लेती है तो मंत्री आलमगीर को सीएम बर्खास्त भी कर सकते हैं।