रांची: सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को रांची स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। मौके पर मुख्यमंत्री ने मां बगलामुखी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। बता दें कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार रात को भी अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिरों में पूजा की थी। दोनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित मंदिर में पूरे पूजा-अर्चना की।