---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने जेसोवा दिवाली मेला का किया उद्घाटन, बोले- आमदनी गरीबों के कल्याण में होगी खर्च

On: October 9, 2025 5:17 PM
---Advertisement---

रांचीः झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से मोरहाबादी मैदान में पांच दिवसीय दिवाली मेला 2025 का आयोजन किया गया है। इस मेला का उद्घाटन गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने की। जेसोवा की ओर से आयोजित इस मेला में झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जेसोवा ने अपनी स्थापना के बाद से जनहित और समाज सेवा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “संस्था ने एक प्रेरणादायक यात्रा तय की है और आज यह अपनी रजत जयंती मना रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला उत्साह, उमंग और सामाजिक सरोकार की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि इस मेले से प्राप्त आमदनी का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए किया जाता है। उन्होंने जेसोवा द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही पहलों की सराहना की।

इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही एक नवीन पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया, जो सामाजिक जागरूकता और ज्ञानवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कई संस्थाएं त्योहारों के अवसर पर केवल व्यावसायिक दृष्टिकोण से मेले का आयोजन करती हैं, वहीं जेसोवा ने सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनी पहचान बनाया है।”

उद्घाटन समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों और गतिविधियों का जायजा लिया।


कार्यक्रम में जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिंह, सचिव मनोज झा, संस्था के अन्य सदस्यगण और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में हस्तशिल्प, पारंपरिक कला, स्थानीय व्यंजन, बच्चों के लिए खेल गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला आमजन के लिए प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now