राॅंची :- अगले माह एक अगस्त से मैट्रिक इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो बच्चे आठवीं बोर्ड में फेल हुए उनके लिए भी स्पेशल परीक्षा ली जायेगी। इसके लिए भी शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शिड्यूल के अनुसार मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 अगस्त और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 8 अगस्त तक चलेगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दोनों ही परीक्षाओं की टाइमिंग की भी घोषणा कर दी है। दोनों ही परीक्षा दो पाली (पहली पाली सुबह 9:45 से 1:05 तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 तक) चलेगी।