रांची: रांची रेल मंडल प्रबंधक ऑफिस में रांची रेलमंडल के डीआरयूसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में मौजूद फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि नवजोत अलंग ने व्यापार जगत की मांगों पर प्रमुखता से चर्चा की और यात्री सुविधा से जुडे कई सुझाव भी दिये।
मुख्य सुझाव
रांची बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनउ तक करने,
रांची से योगनगरी ऋषिकेष के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू करने,
रांची कामाख्यां को सप्ताह में दो दिन करने,
रांची चोपन एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने,
सप्ताह में एक दिन झारखण्ड स्वर्णजयंती का परिचालन बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा होकर करना शामिल है।
श्री अलंग ने रांची और हटिया से परिचालित होनेवाली ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसी प्रकार रांची कामाख्यां ट्रेन के पुराने बेडरोल को नये में परिवर्तित करने के साथ ही उन्होंने रांची स्टेशन के लोहरदगा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पंखे लगाने, अनंतपुर की ओर अधिष्ठापित स्वचालित सीढी को जल्द शुरू करने आदि सुझाव सम्मिलित हैं।