ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के दक्षिण मोहल्ला निवासी शिक्षक रविशंकर प्रसाद के 88 वर्षीय पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक बैजनाथ प्रसाद का निधन रविवार की शाम आवास पर हो गई। वे गत एक माह से बीमार थे। सोमवार को धमनी गांव स्थित बांकी नदी किनारे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र रवि शंकर प्रसाद ने दिया। मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य मारने लोग, अनुमंडलीय पेंशनर समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण घर पहुंच शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। बैजनाथ प्रसाद के निधन पर अनुमंडलीय पेंशनर समाज के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति व शोकाकुल स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। बताते चलें कि बैजनाथ प्रसाद जमा दो उच्च विद्यालय श्री बंशीधर नगर से अवकाश प्राप्त करने के बाद वकालत पेशे से जुड़े थे। शोक व्यक्त करने वालों में पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, सचिव शिव शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष रामानंद पांडेय, शिवनारायण चौबे, सुदर्शन प्रसाद, जितेंद्र पांडेय, उदय चंद्र तिवारी, गोपाल राम, गोपाल सेठ, भरत चौबे, विंध्याचल शुक्ला, गिरिवर राम, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, भाजपा नेता सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल सहित कई लोगों का नाम शामिल है।