रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि राज्य में INDIA गठबंधन पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है।
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि उनकी हेमंत सोरेन से विस्तार से चर्चा हुई है और गठबंधन में दरार की तमाम बातें सिर्फ अफवाहें हैं। उन्होंने लिखा, “आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई। इसमें कोई शक नहीं है कि झारखंड में हमारा INDIA गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत और एकजुट है। राज्य के हर नागरिक की उम्मीदों को दिशा देने वाली जनहितैषी और कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क जानबूझकर झूठ फैला रहे हैं ताकि भ्रम की स्थिति बनाई जा सके। “दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क दुष्प्रचार कर रहे हैं और संगठित अफवाहें फैला रहे हैं, जो उनकी हताशा और राजनीतिक असुरक्षा का संकेत है। हम ऐसी सस्ती ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते। लोगों ने जो भरोसा हम पर जताया है, उसे कोई कमजोर नहीं कर सकता। हमारी एकता कायम है और हमारा उद्देश्य स्पष्ट है हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक मज़बूत है।”
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लगातार यह दावा किया जा रहा था कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के स्तर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सरकार स्थिर है।










