---Advertisement---

पलामू: अनुकंपा में नियुक्ति के 17 मामलों पर विचार, 16 को दी गई मंजूरी

On: November 18, 2025 10:55 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों पर विस्तार से विचार किया गया।

समिति के समक्ष कुल 12 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनकी गहन जांच की गई। इस दौरान डीसी ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जानकारी ली। इसके अलावा आवेदन-पत्र, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय एवं चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, विभागीय निर्देश और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई।

जांच के बाद पात्र पाए गए 10 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। वहीं एक आवेदन को कुछ शर्तों के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। एक अन्य आवेदन में उम्र छूट (Age Relaxation) के बाद उसे स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार चौकीदार अनुकंपा के अंतर्गत कुल 5 मामलों पर चर्चा की गई, जिनमें से 4 मृत चौकीदारों के आश्रितों को नौकरी देने का फैसला लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारे लाल, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now