ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी:पहले टीवी के एग्जिट पोल डिबेट में कांग्रेसियों को भाग न लेने की अपील आलाकमान के द्वारा दी गई थी लेकिन बाद में ठीक एग्जिट पोल के पहले कांग्रेस ने फैसला बदल लिया था अब एक और नया फरमान कथित रूप से जारी हो गया है। जो सोशल मीडिया पर पत्र के माध्यम से चर्चे में है। जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता घरों में बैठकर न्यूज़ चैनलों पर रिज़ल्ट देखने के बजाय कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को ज़िला कांग्रेस दफ़्तरों और राज्यों के कांग्रेस मुख्यालय में सुबह से ही पहुँचना होगा। हर राज्य के प्रभारी सुनिश्चित करें कि कांग्रेस दफ़्तरों में कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त इंतज़ाम हो। जहां भी ज़रूरत पड़े वहाँ कार्यकर्ताओं को तुरंत भेजने की व्यवस्था हो ।


दिल्ली में कांग्रेस का Monitoring Center 24 घंटे खुला रहेगा। अगर जनता को लगता है कि कहीं गड़बड़ी हो रही है तो मोबाइल पर उसे रिकार्ड कर लें। हम मोबाइल नंबर जारी कर रहे है। उस पर वो तुरंत भेजे। साथ में काउंटिंग सेंटर का नंबर और लोकसभा क्षेत्ल की जानकारी लिख कर भेजें।

कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जनता के साथ संपर्क में रहें। हर जानकारी कांग्रेस मुख्यालय तक पहुँचायें।

गिनती की प्रक्रिया में हमें किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकना होगा। इस बार का चुनाव परिणाम लोकतंत्र बचाने का जनादेश लेकर आयेगा। सभी सजग रहें। हम सब मिलकर बदलेंगे हालात ।

इन नंबरों पर वीडियो भेजे +91 7982839236 इन नंबरों पर शिकायत बताये: +91 9560822897

जय कांग्रेस ! जय हिंद !

पत्र में कहा गया है कि ये जनता का चुनाव है। पिछले दिनों हम सबने देखा कि भाजपा के नेता और उनकी सरकार चुनाव के दौरान लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा का उल्लंघन करते हैं। इसलिए कल, वोटों की गिनती के समय हमें सतर्क और सावधान रहना होगा।