जमशेदपुर : कोर्ट की सुरक्षा में एक बार फिर पोल खुल गई है।एक ओर अल-कायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेश हुआ। दूसरी ओर कोर्ट परिसर में घुसकर एक हमलावर ने एडीजे 1 के ऑफिस क्लर्क राकेश कुमार पर चापड़ से हमला कर दिया।जिससे सनसनी मच गई।हमला कर भागने के दौरान हमलावर को कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ लिया।इधर, सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई।घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया।उनके बाएं कान में गंभीर चोट आई है. मामले की जानकारी मिलनी पर एसएसपी प्रभात कुमार खुद कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की। जबकि संदीप आतंकी की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने की चर्चा थी। इसके बावजूद ए डीजे 1 के ऑफिस में घुसकर ऑफिस क्लर्क पर हमला चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची, जहां उसे एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया। अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी.बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई।देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी। इस दौरान
वहीं दूसरी ओर adj1 के ऑफिस में घुसकर ऑफिस क्लर्क पर हमला करने का आरोपी ने अपना नाम शाहिद बच्चा बताया और घटना को अंजाम देने का कारण उसने बताया कि वह कदमा निवासी है। उसे साबिर नामक व्यक्ति ने कोर्ट के पेशकार पर हमला करने के लिए ₹300 दिए थे। इसी दौरान हुआ पेशकार को ढूंढ रहा था तभी राकेश आ गया और उस पर हमला कर दिया।
बहरहाल एसपी लेकर मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस छानबीन में लग गई है।