---Advertisement---

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

On: July 30, 2025 11:07 AM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया। इस बात की खबर मिलते ही एसएसपी चंदन सिन्हा एक्टिव हो गए और पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई ताबड़तोड़ छापामारी शुरू हो गई। पुलिस की गंभीरता देख अपराधी रामगढ़ के कुज्जू में छात्रा को छोड़ फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचाने के प्रयास में टूट गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फायरिंग भी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची में बुधवार सुबह एक छात्रा को स्कूल जाते समय सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अगवा कर लिया गया था। छात्रा हर दिन की तरह बुधवार सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी।जैसे ही वह सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी एक कार में सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे जबरन खींचकर अगवा कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम मे पूरे शहर में नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और अपराधियों का पीछा किया।इसी दौरान पुलिस की दबिश से परेशान होकर अपराधी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now