बीज दुकानों में उमड़ी भीड़, अच्छी बारिश का इंतजार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली:- बारिश का मौसम शुरू होते ही मुरी सिल्ली एवम आसपास के इलाकों के बीज दुकानों में किसानो की भीड़ उमड़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से यह आलम है कि किसान अपने क्षमता के हिसाब से खेतों के लिए उन्नत बीज खरीदने में लगे है। वहीं बीज भंडार संचालक भी इस सीजन में अधिक से अधिक व्यापार करने में जुट गए है। धान बीज के दुकानों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में करीब सात बीज की दुकानें है जिनमे लगभग पंद्रह धान की किस्में उपलब्ध है। एक प्रसिद्ध दुकानदार ने बताया कि किसान अधिकतर हाइब्रिड (संकर ) धान के बीज में ज्यादा रुचि लेते है इनकी रेंज 250 से 350 प्रति किलो है।दूसरी किस्म रिसर्च धान की है 80 से 150 रुपए प्रति किलो है। इनके भी कोई आठ से दस किस्मे है। तीसरी ओपी वेराइटी है जिसमे चार तरह बीज उपलब्ध है। धान बीज दुकानों में पंद्रह प्रकार के धान बीज उपलब्ध है।