श्री राम सेना के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब,राम भक्तों में दिखा उत्साह, जय श्री राम के जयकारों से गूंजा श्री बंशीधर नगर

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ माहौल भगवामय हो गया है। जय श्री राम की जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। श्री बंशीधर नगर में रामनवमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए के बस स्टैंड राधा कृष्ण मंदिर स्थित श्री राम सेना के तत्वाधान में सोमवार को भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने भगवा ध्वज लहराते हुए एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम.. जय श्री राम, जय हनुमान, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। हर हर महादेव। जय भोलेनाथ जैसे नारे लगाए जा रहे थे। वही राम भक्तों ने भगवा गमछा एवं हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थे।

मोटरसाइकिल जुलूस गोसाईबाग स्थित लालाबागी हनुमान मंदिर से लेकर ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर परिसर से मुख्य बाजार, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड, भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, जंगीपुर, उसका कला होते हुए आशुतोष महादेव मंदिर पाल्हे कलां तक गया। पुनः वापसी में बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के आकर समाप्त हो गया। यहां आने के बाद राम के गीतों पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए।जुलूस में सभी राम भक्तों ने अपने-अपने मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज बांधकर घूम रहे थे।

पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव

युवाओं का कहना है कि भगवान हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है। तो तिरंगा हमारे राष्ट्र का स्वाभिमान। हमें दोनों को साथ लेकर चलना है। सनातन धर्म की भी रक्षा करनी है और राष्ट्र सेवा में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसका भी भरपूर ध्यान रखना है। जुलूस में शामिल राम भक्तों की टोली डीजे की धुन व जय श्री राम के जयकारों के साथ खूब मस्ती किया। राम भक्तों की टोली मुख्य सड़क से गुजरते वक्त आस्था का जनसैलाब देखते योग बन रहा था। इधर जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से शरबत,पानी,बतासा आदि जलपान की व्यवस्था किया गया था।

पूर्व विधायक ने शहर वासियों को रामनवमी पर्व को दी बधाई

मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल मुख्य अतिथि सह श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि रामनवमी का पावन अवसर चल रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेना की ओर से भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न गांव से आए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान हो गए हैं। ऐसे मौके पर इस वर्ष रामनवमी पर्व को श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी लगे हुए हैं। ऐसे में शहर वासियों को मेरी शुभकामनाएं कि अपना शहर सुख, शांति व समृद्धि का प्रतीक हमेशा बना रहे और अमन चैन के साथ हम सारे लोग इस त्यौहार को ऐतिहासिक मनाएं। यही मेरी शुभकामनाएं हैं। साथ ही कहा कि ऐसी कार्यक्रमों से शहर में भक्ति भाव का माहौल जागृत होता है।

रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू (अध्यक्ष श्री राम सेना)

इस वर्ष श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक रामनवमी की हो रही है तैयारी : भोलू

श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि 500 वर्षो के लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं। इस वर्ष रामनवमी पर्व पर श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया गया है। वहीं गोसाईबाग स्थित लालाबागी हनुमान मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड हनुमान मंदिर तक भगवा ध्वज एवं लाइट, साउंड और सड़क के किनारे तिरंगा रंग का एलईडी झालर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन शोभायात्रा में ढोल, नगाड़ा, ट्रक पर साउंड सिस्टम एवं तीन रथ के साथ-साथ राम दरबार, भगवान शंकर और माता पार्वती, भूत प्रेत, श्री कृष्ण राधा,ग्वाला,बंदरी सेना के साथ सुसज्जित तरीके से झांकी निकाली जाएगी। रामनवमी के दिन पारंपरिक झांकी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए झांकी मंडली के लिए महा भंडारा का आयोजन किया गया है। जुलूस समाप्ति के बाद सभी मुख्य अतिथियों द्वारा लाठी, झांकी एवं तलवारबाजी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बढ़-चढ़ का हिस्सा लेने और सहयोग करने की अपील की है।

मोटरसाईकिल जुलूस में इनकी रही मौजूदगी

जुलूस के मौके पर संरक्षक प्रताप जायसवाल,कामेश्वर प्रसाद,पप्पू अनमोल,कामता प्रसाद,अजय मुखिया जी,वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी,बंगाली सिंह,रजनीकांत देव,हृदयानंद कमलापुरी,अशोक जायसवाल,संजीत कुमार छोटू,कमलेश मेहता,विनोद कसेरा,अनूप निराला,विद्या भास्कर छोटू,नीरज जायसवाल,रवि प्रकाश बबलू, सचिव ऋतुराज जायसवाल, उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार,कोषाध्यक दिनेश कुमार गुप्ता,हिमांशु रंजन,अमन जायसवाल,सुमित कलवार,राजू मेहता,आनंद लाल अग्रवाल,अमित कुमार गुड्डू, मिंटू कुमार, उमेश कुमार चाहत ,शिवम कुमार, सूरज कुमार,अनिल मेहता, अनीश कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, बंटी केसरी, आशीष कुमार,उज्जवल रंजन सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles