शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर तरफ माहौल भगवामय हो गया है। जय श्री राम की जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। श्री बंशीधर नगर में रामनवमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए के बस स्टैंड राधा कृष्ण मंदिर स्थित श्री राम सेना के तत्वाधान में सोमवार को भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों ने भगवा ध्वज लहराते हुए एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम.. जय श्री राम, जय हनुमान, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। हर हर महादेव। जय भोलेनाथ जैसे नारे लगाए जा रहे थे। वही राम भक्तों ने भगवा गमछा एवं हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए थे।

मोटरसाइकिल जुलूस गोसाईबाग स्थित लालाबागी हनुमान मंदिर से लेकर ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर परिसर से मुख्य बाजार, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड, भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, जंगीपुर, उसका कला होते हुए आशुतोष महादेव मंदिर पाल्हे कलां तक गया। पुनः वापसी में बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के आकर समाप्त हो गया। यहां आने के बाद राम के गीतों पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए।जुलूस में सभी राम भक्तों ने अपने-अपने मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज बांधकर घूम रहे थे।

युवाओं का कहना है कि भगवान हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है। तो तिरंगा हमारे राष्ट्र का स्वाभिमान। हमें दोनों को साथ लेकर चलना है। सनातन धर्म की भी रक्षा करनी है और राष्ट्र सेवा में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसका भी भरपूर ध्यान रखना है। जुलूस में शामिल राम भक्तों की टोली डीजे की धुन व जय श्री राम के जयकारों के साथ खूब मस्ती किया। राम भक्तों की टोली मुख्य सड़क से गुजरते वक्त आस्था का जनसैलाब देखते योग बन रहा था। इधर जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से शरबत,पानी,बतासा आदि जलपान की व्यवस्था किया गया था।
पूर्व विधायक ने शहर वासियों को रामनवमी पर्व को दी बधाई
मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल मुख्य अतिथि सह श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि रामनवमी का पावन अवसर चल रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेना की ओर से भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न गांव से आए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान हो गए हैं। ऐसे मौके पर इस वर्ष रामनवमी पर्व को श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी लगे हुए हैं। ऐसे में शहर वासियों को मेरी शुभकामनाएं कि अपना शहर सुख, शांति व समृद्धि का प्रतीक हमेशा बना रहे और अमन चैन के साथ हम सारे लोग इस त्यौहार को ऐतिहासिक मनाएं। यही मेरी शुभकामनाएं हैं। साथ ही कहा कि ऐसी कार्यक्रमों से शहर में भक्ति भाव का माहौल जागृत होता है।
