रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता
महुआडांड (लातेहार):- प्राचीन सभ्यता हिंदू रीति के मान्यता के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है और ठीक इससे दो दिन पहले त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार होता है। महुआडांड़ में भी इस त्योहार को लेकर बाजार सज चुके हैं और खरीदारी भी देखी जा रही है।
दीपावली के अवसर पर उपयोग में आने वाली सारे सामानों की बिक्री बाजारों में देखी जा रही है जहां घरेलू सजावट में काम में आने वाले साज सजा की बिक्री हो रही है। वहीं घर-घर और अपने प्रतिष्ठानों में दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर मूर्तियों की बिक्री भी देखी जा रही है।
