---Advertisement---

जय भामाशाह क्लब के विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़,नमः आंखों से मां दुर्गा की हुई विदाई

On: October 15, 2024 3:17 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर मुख्यालय में शारदीय नवरात्र व विजयादशमी दशहरा की पूजा अर्चना के साथ धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। नव दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र रहा। जिसे देखने के लिए रातभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। शहर के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में जय भामाशाह क्लब में दुर्गाउत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नवरात्र में नव दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।

जय भामाशाह क्लब पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़

वही नव दिनों तक मां दुर्गा की संध्या आरती व प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण की भीड़ लगी रहती थी। वही नवमी को महा प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें सैंडको श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने महा भंडारा का प्रसाद ग्रहण किए। पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू के साथ दर्जनों सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहे। वही दशहरा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु में माता रानी का दर्शन किए। जय भामाशाह क्लब के द्वारा श्रद्धालुओं को आने जाने ने परेशान ना हो इसका भरपूर ख्याल रखा जा रहा था। बस स्टैंड से लेकर पूजा पंडाल तक वॉलेंटियर लगे थे। वही पुलिस प्रशासन की भी मुक्कलम व्यवस्था थी।

भक्ति गीतों पर पुरुषों के साथ महिलाएं भी झूमे,जमकर उड़े अबीर गुलाल

इधर रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। नमः आंखों में मां की विदाई दी गई। विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं के साथ बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भक्ति भाव के साथ अपने हाथों ने भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली गई थी। जो मुख्य बाजार से होते हुए श्री बंशीधर सूर्य मंदिर स्थित बाकी नदी के तट पर विसर्जन किया गया। जुलूस में पुरुष के साथ – साथ महिलाओं और बच्चे भी माता रानी के भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे। दुर्गा मईया की जय, बाबा बंशीधर भगवान की जय आदि के जयघोष से पूरा वातारण भक्तिमय हो रहा था। मूर्ति विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने हमनी के छोड़ी के नगरिया नू हो कहवा जईबु ये माई… भक्ति गीत गाई उसके बाद भव्य महाआरती के बाद विसर्जन हुआ।

इनकी रही मौजूदगी

जुलूस यात्रा में जय भामाशाह क्लब के संरक्षक भरत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, संजीत कुमार छोटू, वीरेंद्र अग्रहरि, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू,उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार,ऋतुराज जायसवाल,अजीत केसरी,अमित कुमार गुड्डू,कुणाल कुमार,गुड्डू कुमार,अनिल मेहता,शिवम कलवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत