शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर मुख्यालय में शारदीय नवरात्र व विजयादशमी दशहरा की पूजा अर्चना के साथ धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। नव दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र रहा। जिसे देखने के लिए रातभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। शहर के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में जय भामाशाह क्लब में दुर्गाउत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नवरात्र में नव दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।
