गढ़वा : आज भारी वारिस होने के बाद भी जिस तरह से गढ़वा जिला के 189 पंचायत में झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना jmmsy का लाभ लेने के लिए जो बहन बेटी का भीड़ पंचायत भवन एवं शहरी निकायों में जो लम्बा लाईन लगाकर अपनी बारी का इन्तजार करते हुए देखें गये, सभी बहन बेटी ने इस सम्मान योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को खूब तारीफ कि इस सरकार ने हम महिला के बारे में सोचा एवं हमलोगों को उत्थान के लिए सराहनीय प्रयास किया गया राज्य में कई सरकार बनी लेकिन किसी ने हम महिलाओं का शुद्ध लेना भी जरूरी नहीं समझा हम महिलाएं भी अब अनेक प्रकार का लाभ ले सकते हैं तथा पहले जो पैसे क्या भाव में मन मजोटकर रह जाते थे एवं अपने चाहत का सामग्री ले नहीं पाते थे लेकिन अब अपने मन मुताबिक सामग्री का खरीद कर सकते हैं!
सरकार ने हम महिलाओं का जो सम्मान योजना चल रही है और एक साथ 19 वर्ष से 50 वर्ष तक सभी महिलाओं का मंईया सम्मान योजना से जोड़ा जा रहा है और इस योजना में एससी एसटी ओबीसी समान्य जाति धर्म को भी आड़े नहीं होने दिया है जिससे गढ़वा जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का महिला हेमंत सोरेन सरकार को इस योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है, तथा हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं के प्रति जो दरिया दिल दिखाई है आगे भी हम महिलाओं को उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं चलातीं रहे!