मझिआंव (गढ़वा): आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी में आज राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एवं साइबर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सीबीएसई रिसोर्स पर्सन सह प्रमाणित मास्टर ट्रेनर श्री के.आर. झा ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में यदि हम साइबर स्वच्छता नहीं अपनाते, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने सभी को सलाह दी कि, हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत, अद्वितीय और जटिल पासवर्ड रखें। पासवर्ड में नाम या जन्मतिथि जैसी अनुमानित जानकारी का प्रयोग न करें। सॉफ्टवेयर और उपकरणों को नियमित रूप से अपडेट करते रहें। डेटा का नियमित बैकअप लें। फ़िशिंग और असुरक्षित नेटवर्क से सतर्क रहें।

श्री झा ने यह भी कहा कि फिशिंग ईमेल या संदेशों को पहचानना बेहद जरूरी है। गलत व्याकरण, असामान्य लिंक, आकर्षक ऑफर या संवेदनशील जानकारी की मांग जैसे संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को चेतावनी दी कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या संदेशों को बिना सत्यापित किए फॉरवर्ड करने से बचें।
प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि “हमें खुद को शिक्षित रखना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय साइबर घटना से बचा जा सके। डिजिटल और वित्तीय सुरक्षा दोनों ही हमारी जिम्मेदारी है। हमें न केवल खुद जागरूक रहना चाहिए, बल्कि परिवार, मित्रों और समाज को भी साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना चाहिए।”
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री अलख नाथ पांडेय ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यालय समुदाय के लिए उपयोगी हैं, बल्कि समाज में भी डिजिटल साक्षरता के प्रसार में योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सत्र के अंत में छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी शंकाओं का समाधान पाया और यह संकल्प लिया कि वे डिजिटल माध्यमों का उपयोग सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे।














