---Advertisement---

डालसा,सिविल कोर्ट व मानवाधिकार एसो० ने पूज्य राजा चंद्रवंशी को पुण्यतिथि पर किया नमन

On: January 5, 2026 12:30 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:डी.एल.एस.ए,सिविल कोर्ट,जमशेदपुर तथा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन,जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संस्थापक पूज्य राजा चंद्रवंशी जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन,जमशेदपुर के अध्यक्ष एस. एन.पाल जी ने पुष्प अर्पित कर बाल सम्प्रेषण गृह,घाघीडीह,जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन किए।

जिसमें प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट,जमशेदपुर एवमं डीएलएसए,जमशेदपुर के सचिव महोदय उपस्थित सभी उचित देखभाल वाले बच्चों एवमं विधि विरुद्ध बालकों से मिलजुल कर उनका हाल-चाल जाना गया तथा सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ने,साफ सफाई पर ध्यान देने एवमं आपस में मिल कर रहने को कहा गया।
सभी बच्चों को नशा से दूर रहने पर जागरूक किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी बच्चों को जूते एवं अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएलएसए के सहायक रवि मुर्मू,बाल कल्याण समिति,जमशेदपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, बाल कल्याण समिति के अधिकार मित्र सह पीएलभी अरुण रजक,राम कंडे मिश्रा,किशोर न्याय बोर्ड,जमशेदपुर के अधिकार मित्र सह पीएलभी गोलिरिया पूर्ति,सीमा देवी तथा बाल सम्प्रेषण गृह,जमशेदपुर के कर्मी पुलिस कर्मी एवमं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन,जमशेदपुर के महासचिव वेद प्रकाश,सचिव धीरज कुमार झा,कोषाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल महत्वपूर्ण योगदान दिए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now