---Advertisement---

दलित नाबालिग 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर किया बलात्कार, पोक्सो एक्ट में गया जेल

On: August 7, 2024 3:47 PM
---Advertisement---

मझिआंव: थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में अपहरण कर लाई गई एक दलित नाबालिग 15वर्षीय लड़की का जबरन बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है! इस सम्बंध में पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने चंद्रपुरा गांव निवासी जाहिद आलम के 20वर्षीय पुत्र सैफ अली खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया! तथा लड़की का 164का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया!


पुलिस ने इस मामले को मझिआंव थाना कांड संख्या 77/24,दिनांक 6अगस्त2024,धारा 65(1),64(2),(M) भारतीय न्याय संहिता2023 एवं पोक्सो एक्ट 4/6,एसटी/एससी एक्ट 3(2),(5) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है! बताया जाता है कि नाबालिग लड़की का पिता किसी दूसरे राज्य में मजदूरी करता है और लड़की काफी समय से अपने मौसी के घर पर रह रही थी!

इसी दौरान सैफ अली खान ने उसका अपहरण कर बलात्कार किया! जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर वालों को बताया!इसके बाद पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पूछने पर बताया कि नाबालिग लड़की का बलात्कार किया गया है।और पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now