डंडई (गढ़वा): डंडई प्रखंड मुख्यालय में कन्या विवाह एण्ड विकास सोसाइटी की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद बहनों के बीच रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाई एवं राखी का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय डंडई, सोनेहारा, जर्दे , करके, रारो, लवाही, जरही, तसरार, महुदंड, पचौर सहित धुरकी प्रखंड के टाटीडिरी, मर्चैया, परासपानी, भंडार, शक्ति आदि गांवों कि लगभग 2500 बहनों के बीच संस्था द्वारा राखी एवं मिठाई का वितरण किया गया।
