रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला समाहरणालय सभागार में दुर्गा पूजा और सड़क सुरक्षा को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिक प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
सड़क और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
डीसी ने कहा कि पूजा से पहले शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की कार्रवाई समय पर पूरी की जाए। मूर्ति विसर्जन से पूर्व स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि एंटी ड्रंक एंड ड्राइव अभियान को तेज किया जाए, तीखे मोड़ों की मरम्मत कराई जाए और स्पीड ब्रेकर पर साफ-साफ मार्किंग हो। साथ ही, स्कूल समय में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने दुर्गा सोरेन चौक समेत शहर के सभी व्यस्त मार्गों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने पर बल दिया।
दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
दुर्गापूजा के आयोजन के दौरान सभी पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा की पंडालों में फायर सेफ्टी एवं सभी आवश्यक नियमों का पालन दुर्गा पूजा समिति वालें कर रहें है, की नहीं यह सुनिश्चित करें। साथ ही पूजा पंडालों में कोई भी बिजली का वायर खुला ना हो, ताकि शॉर्ट सर्किट की सम्भावना बिलकुल ना रहे। साथ पूजा समितियों द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन नही लिया गया है यह भी सुनिश्चित करें। पूजा समिति तय सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से करें।
सभी दुर्गापूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के इंतजाम सुनिश्चित रूप से हो
दुर्गापूजा के दौरान बिजली सम्बंधित कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। इसको लेकर सभी पूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के व्यापक इंतजाम हो यह सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने कई अहम दिशा-निर्देश दिया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों से कहा की पंडालों में कही भी खुला वायर पूजा पंडाल समिति वालें ना रखें इसको लेकर पूजा समिति वालों को स्पष्ट निर्देश दे कर सभी निर्धारित मानकों का पालन कराए।
शहर में सभी जगह Manholes और नाली में स्लैब लगाने के निर्देश
दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में विभिन्न मार्गो से भीड़ काफ़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुँचती है, जिसकारण शहर के सभी प्रमुख पंडालों के आस-पास एवं अन्य जगहों में Manholes और नाली में स्लैब सभी जगह सुनिश्चित रूप से लगाने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
दुर्गापूजा के दौरान मेला में लगने वालें झूला में सुरक्षा मानक का पालन हो
सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की दुर्गापूजा के दौरान मेला में लगने वालें झूला में सुरक्षा मानक का पालन हो इसको लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही झूला वालें प्रॉपर बिजली कनेक्शन रखें, ताकि शार्ट सर्किट ना हो। कोई वायर खुला ना हो।
सभी दुर्गापूजा पंडाल तय प्रमाण पत्र दे
दुर्गापूजा समिति के द्वारा प्रशासन द्वारा तय सुरक्षा मानकों
सम्बंधित प्रमाण पत्र देने का निर्देश देते हुए साथ में कहा की सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से हो ये सम्बंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
पूजा के दौरान सफाई सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश
दुर्गा पूजा के दौरान सभी प्रमुख पूजा पंडाल एवं अन्य जगह की साफ सफाई के लिए सम्बंधित पदाधिकारी को सफाई सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
कांटा टोली फलाई ओवर में सी.सी.टीवी. लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते कहा की सुरक्षा दृष्टिकोण से काटा टोली फलाई ओवर में सी.सी.टीवी. लगाए। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को पिछले दिन हुई बारिस में काटा टोली फलाई में पानी भरने को संज्ञान में लेते हुए पानी जाम ना हो इसको लेकर निर्देश दिया।
सोशल मीडिया पर नजर और सांप्रदायिक सौहार्द की अपील
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जाए और अगर कोई असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीटीओ अखिलेश कुमार, ट्रैफिक एसपी, जिला खनन पदाधिकारी समेत सभी डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।