---Advertisement---

पलामू: जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन की डीसी ने की समीक्षा

On: September 11, 2025 8:03 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने गुरुवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने वीडब्लूएससी को हैंडओवर किये गये स्कीम की जानकारी लेते हुए संबंधितों को स्थानीय मुखिया से वार्ता कर स्कीम हैंडओवर की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही।एसवीएस इन्सेप्क्शन के तहत धीमी गति से कार्य होने संबंधी जानकारी लेते हुए उन्होंने इस  कार्य के लिये प्रतिनियुक्त किये गये लघु सिंचाई के कनीय अभियंता को अपना शत-प्रतिशत सहयोग करने की बात कही।उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में लघु सिंचाई के कनीय अभियंताओं द्वारा किये गये कार्यों का अलग से समीक्षा की जायेगी।इसी तरह हर-घर जल योजना की अद्यतन स्थिति,पीडब्लूएस एसेट,वाटर क्वालिटी टेस्टिंग आदि की समीक्षा की गयी।

बैठक में डीसी ने एमवीएस स्किम के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में तेज़ी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही अन्यथा डिबार एवं पेनल्टी की कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण  अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2025-26 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का अनुश्रवण,ग्राम स्तर पर स्वच्छता ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिये ग्राम योजना तैयार करने,स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं यथा व्यक्तिगत घरेलू शौचालय,सामुदायिक स्वच्छता परिसर,गोबर गैस प्लांट,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट,ओडीएफ गांवों का वेरीफिकेशन,ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण आदि विषयों पर समीक्षा किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर समाहरणालय सभागार से उपायुक्त,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता,जेजेएम व एसबीएम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे जबकि वर्चुअल मोड के जरिये विभिन्न बीडीओ कनीय व सहायक अभियंता सहित अन्य जुड़े रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पलामू में एक करोड़ की हथिनी चोरी, महावत भी लापता; तलाश में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम

पलामू: जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक संपन्न, डीसी ने नशा मुक्ति अभियान तेज करने और डी-एडिक्शन सेंटर को क्रियाशील रखने के दिए निर्देश

पलामू: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, डीसी ने सभी ट्रेंच कटिंग स्थलों के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश

जनता दरबार: डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा, गरीब छात्रा की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

पलामू: पोषण माह की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कमजोर प्रदर्शन पर तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित