---Advertisement---

तेज रफ्तार व नशा कर वाहन चलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : डीसी

On: May 31, 2025 1:52 PM
---Advertisement---

रांची: रांची में ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नशा कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार एवं सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में जीरो टॉलरेंस

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने नशा कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त द्वारा विशेषकर युवाओं को किसी प्रकार से आयोजन में आने जाने के लिए कैब या चालक की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गयी है, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।

नंबर प्लेट पर टेप चिपकाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर में वाहनों के नंबर प्लेट पर टेप चिपकाकर चलनेवालों के खिलाफ भी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गयी है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा ऐसे वाहन मालिकों की वाहन जब्ती, जुर्माना और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी में माध्यम से रांची जिला में वर्ष 2025 में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने में सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन तीन महीनों में जिला में कुल 226 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिसमें 164 लोगों की मृत्यु हुई जबकि गंभीर रूप से 11 लोग घायल हुए और 108 लोगों को हल्की चोटें आईं। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दुर्घटना के कारणों और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ओवर स्पीडिंग पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उपायुक्त, श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्कूल बसों, वैन एवं ऑटो के उचित जांच के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के साथ-साथ वाहनों की स्थिति, दस्तावेज और ड्राइवर के लाइसेंस की अभियान चलाकर नियमित जांच करें।

रांची के प्रमुख चौक-चौराहों, सड़कों एवं स्थानों पर अवैध पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो यह सुनिश्चित करते हुए अवैध पार्किंग पर फौरन कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर लगाने, साइनऐज लगाने, हिट एंड रन मुआवजा निष्पादन एवं अतिक्रमण हटाने की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत