लालपुर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में मिली सिनेमा हॉल के कर्मचारी की लाश, पुलिस ने कहा…

Estimated read time 0 min read
Spread the love

रांची : सिनेमा हॉल के कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की सूचना है. यह मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार देर रात पैंटालून के सामने वाली गली में रेंट पर रहने वाले रजत कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. रजत रांची में एक सिनेमा हॉल में में कार्यरत था.

रजत कुमार के दोनों हाथ आगे की तरफ गमछे से बंधे हुए थे. इसलिए पुलिस के हर पहलू से जांच कर रही है. रजत के परिजनों ने भी पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि खिड़की से देखने पर रजत फंदे पर झूलता हुआ दिखा था. मौके पर उसके दोस्त पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उसके दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे नीचे उतारा.