अवैध खनन घोटाले के मुख्य गवाह प्रकाश चंद्र यादव को पुलिस वापस ले गई जेल, खराब तबीयत की वजह से रिम्स में कराया था भर्ती….

Estimated read time 1 min read
Spread the love

रांची :- अवैध खनन घोटाले के मामले में ईडी के गवाह प्रकाश चंद्र यादव को पुलिस साहेबगंज जेल ले गयी. शुगर अनियंत्रित रहने की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए बीते 26 मई को रिम्स लाया गया था.

शुरुआती उपचार के बाद पहले कैदी वार्ड और बाद में पेइंग वार्ड के कमरा नंबर ए-19 में रखकर रिम्स के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. मुंगेरी यादव की शिकायत थी कि शुगर बढ़ने के कारण उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा है. इसके कारण पाचन की भी समस्या उत्पन्न हो रही थी. लगभग एक महीने तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद रिम्स से उन्हें बीते 28 जून को ही रिलीज कर दिया गया था. जिसके बाद साहेबगंज पुलिस की टीम मुंगेरी यादव को वापस जेल ले गई.