---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में आभूषण व्यवसायी पर जानलेवा हमला,अपाची सवार तीन अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हथियार छोड़कर फरार

On: November 29, 2025 9:28 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब नगर के प्रतिष्ठित राधा कृष्ण ज्वैलर्स के मालिक दीपक राज सोनी पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह दर्दनाक घटना नगर के मुख्य मार्ग स्थित बंशीधर रोड में एक जिम के पास लगभग शाम 7 बजे घटित हुई। अचानक हुई गोलीबारी से पूरा क्षेत्र सहम गया और स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल पैदा हो गया।

अपराधियों ने बातचीत का मौका तक नहीं दिया

घायल दीपक राज सोनी ने बताया कि वे 7:00 बजे शाम को अपना दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे। उन्हें संभलने या कुछ पूछने का मौका भी नहीं मिला और अपराधियों ने सीधा उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां दीपक सोनी के बाएँ हाथ और दाएँ जांघ में दो जगह पर लगीं, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े।

लूट का प्रयास नाकाम—अपराधी हथियार छोड़कर फरार

घटना के दौरान अपराधियों ने उनके पास मौजूद बैग लूटने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे।
वारदात को जिस जल्दबाजी में अंजाम दिया गया, उसी जल्दबाजी में अपराधी अपना हथियार और कारतूस घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। यह पुलिस के लिए एक बड़ा सुराग माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, अस्पताल ले जाकर बचाई जान

गंभीर रूप से घायल दीपक सोनी को स्थानीय लोगों ने तुरंत उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार किया बरामद, जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आज़ाद एवं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर कब्जे में ले लिया है।
वही पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक पर गोली चलाई है। पुलिस का एंगल से जांच कर रही है जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि यह घटना प्राथमिक तौर पर लुट की नीयत से की गई प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से देसी कट्टा व मैगजीन को बरामद किया गया है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर गढ़ प्रमुख सह युवा नेता दीपक प्रताप देव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायल दीपक सोनी से मुलाकात की तथा घटना के बारे में विशेष जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में इस तरह की घटना काफी दुखद है उन्होंने प्रशासन से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

व्यवसायियों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग

वारदात के बाद आभूषण कारोबारी और शहर के अन्य व्यापारियों में भय व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, व्यावसायिक क्षेत्रों में सीसीटीवी अनिवार्य करने और सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now