केतार (गढ़वा):– केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार भले ही गरीबों के हक और अधिकार दिलाने के लाख दावे कर रही हो, वही गरीबों के राशन पर डीलर ही ढाका डाल रहे हैं। हर कार्ड पर 5 से 10 किलो की कटौती हो रही है। वही विरोध करने पर कार्डधारियों को राशन नहीं देने वह तरह-तरह की धमकियां भी दी जाती है। हालांकि इस तरह के मामले की शिकायतें हर रोज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रही है। इसके बावजूद डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे मनोबल बढ़ता जा रहा है। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में राशन डीलरों पर जनता का हक करने का आरोप लग रहा है। वही डीलरों के खिलाफ शिकायतें भी हो रही है, लेकिन कोई असर नहीं है। गुरुवार को केतार प्रखंड अंतर्गत मुकुंदपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उर्मिला देवी के भसुर वीरेंद्र पासवान के खिलाफ गरीबों का हक मारने व राशन कम देने के आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में राशन कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर डीलर के खिलाफ जमकर विरोध किया। इस दौरान कार्डधारको ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ से मुलाकात कर गरीबों का राशन दिलाने व राशन डीलर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राशन कार्डधारी अंगद गुप्ता व सुनील शाह आदि लोगों ने कहा कि राशन उपलब्ध कराने के लिए भले ही बायोमेट्रिक व्यवस्था कर दी गई हो परंतु गरीबों के राशन पर डाका बंद नहीं हो सका है।
डीलर द्वारा एक कार्ड पर पांच परिवार है। हर परिवार के सदस्यों में से दो-दो किलो की राशन मनमानी तरीके से कटौती की जा रही है। वही विरोध करने पर राशन नहीं देने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुकुंदपुर पंचायत के डीलर उर्मिला देवी के भसुर वीरेंद्र पासवान का कई बार लिखित व मौखिक शिकायत प्रखंड कार्यालय में दिया गया है बावजूद उच्च अधिकारियों के द्वारा संतावना आश्वासन देकर भेज दिए जाते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिससे डीलर का मनोबल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उर्मिला देवी के भसुर वीरेंद्र पासवान हिंडाल्को में नौकरी करते हैं और जब राशन गोदाम में आता है तो उठाकर मनमानी तरीके से राशन वितरण करते हैं। ग्रामीणों ने जिले के उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर राशन डीलर के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने एवं गरीबों का हक और अधिकार दिलाने की गुहार लगाई है।
क्या कहते हैं डीलर
इस संबंध में पूछे जाने पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उर्मिला देवी के भसुर वीरेंद्र पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुरूप राशन वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा राशन माप तौल करने के लिए डिजिटल तराजू दिया गया है। जिससे राशन का वितरण किया जा रहा है।
राशन दुकान की होगी जांच, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई : बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि मुकुंदपुर पंचायत के राशन कार्डधारियों द्वारा डीलर उर्मिला देवी के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत की गई है। आवेदन के आलोक में राशन दुकान की जांच की जाएगी। जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा