---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर : शंकर प्रताप देव महाविद्यालय के पूर्व शिक्षक दीनानाथ पांडेय का निधन, शोक

On: September 5, 2024 2:34 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय में अवकाश प्राप्त संस्कृत विषय के व्याख्याता दीनानाथ पांडेय के आकस्मिक निधन पर बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति व शोकाकुल स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। दीनानाथ पांडेय मेराल थाने के टिकुलडीहा ओखरगाड़ा गांव के निवासी थे। वे पिछले दो सप्ताह से गंभीर किडनी रोग से ग्रसित थे। उनका इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शोक सभा में महाविद्यालय कर्मियों ने स्व पांडेय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

वक्ताओं ने कहा कि दीनानाथ पांडेय का निधन राशि के अभाव में समुचित इलाज नहीं होने के कारण हो गई। महाविद्यालय के शासी निकाय के घोर लापरवाही के कारण उन्हें अनुदान की राशि नहीं मिली। जबकि गत 31 मार्च को ही महाविद्यालय के खाते में अनुदान की राशि आ गई है। यदि अनुदान की राशि उन्हें मिल गई होती तो उनका समुचित इलाज होता।

रांची में चिकित्सक के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था। पर पैसे के अभाव में उनके स्वजन उन्हें इलाज कराने कोलकाता नहीं ले जा सके। अनुदान की राशि वितरण सहित अन्य मांगों के समर्थन में महाविद्यालय कर्मी पिछले 12 दिनों से महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक शासी निकाय का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य कर्मियों का हाल जानने नहीं पहुंचा है।

मौके पर दिनेश सिंह, विद्या सिंह, अंजू सिंह, राजू प्रसाद राज, मदन सिंह, विकास देव, अभिजीत देव, पूजा सिंह, सत्येंद्र नाथ पांडेय, विवेक विभूति, कृष्ण मुरारी सिंह, निखिल रंजन, रामव्यास पांडेय, विनोद कुमार देव, रामजी कांस्यकार सहित सभी महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं