ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस के दौरान बम विस्फोट होने से DSP समेत करीब 52 लोगों की मौत हो गई ꫰ वहीं 50 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ꫰ हादसे में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ꫰ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया है ꫰

खबर के मुताबिक, मुस्तांग जिले में मदीना मस्जिद के समीप यह विस्फोट हुआ ꫰ इस आत्मघाती विस्फोट में मारे गए लोगों में रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात मुस्तांग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवाज गश्कोरी भी शामिल हैं ꫰ खबर के मुताबिक, मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे ꫰ पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद-मिलाद उन नबी पर्व मनाया जाता है ꫰