UPSC स्टूडेंट्स की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया, कोचिंग सेंटर के मालिक समेत दो हिरासत में

On: July 28, 2024 6:54 AM

---Advertisement---
नई दिल्ली: राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोचिंग सेंटर और बिल्डिंग प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रख-रखाव के लिए जिम्मेदार थे। अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में लिया है, आगे की जांच जारी है।
हादसे के बाद से कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों से एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा, “तीन लोगों की मौत हुई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको आश्वासन देते है। कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा हम करेंगे, जांच जारी है।
प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल घटनास्थल पर पहुंचीं। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। दिल्ली मंत्री और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाबदेही बनती है।