हजारीबाग : बरकट्ठा झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को चार हजार रूपया रिश्वत लेते हजारीबाग एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जो कि डोभा निर्माण कार्य की राशि निकासी के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। एसीबी की टीम ने हजारीबाग मुख्यालय ले कर चली गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम- गंगटीयाही में उनकी जमीन पर डोभा निर्माण कराया था। जिसमें ₹160080 मिल चुका है शेष रकम के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने की खातिर मुखिया सुमन कुमार से भेंट की तो उन्होंने ₹4000 रिश्वत की मांग की। एसीबी की टीम ने मामले की छानबीन करने के बाद मामला सही पाया और इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।