मान्य पैलेस में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल हुए उपायुक्त राहुल सिन्हा, जताया आभार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

राँची :- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-3 जुलाई 2023 को मोरहाबादी राँची स्थित मान्या पैलेस में जिला प्रशासन की तरफ से शांति समिति एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री कौशल किशोर, उप-विकास आयुक्त राँची, श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक राँची (ट्रैफिक) श्री हरिस बिन जमां, अनुमंडल पदाधिकारी राँची (सदर) श्री दीपक कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, श्री राजेश कुमार साव, अपर जिला दंडाधिकारी राँची (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राँची, श्री अल्बर्ट बिलुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी राँची, श्री प्रवीण प्रकाश, जिला नजारत उप-समाहर्त्ता राँची, श्री केवल कुमार अग्रवाल, अंचल अधिकारी राँची (शहर), सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं शांति समिति के सदस्यगण प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आये हुए सभी शांति समिति के सदस्यगणों एवं सभी आये हुए प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते हुए कहा कि आपलोगों से जिला प्रशासन को काफी उम्मीदें हैं, आपके माध्यम से ही राँची जिला में बड़े-बड़े आयोजनों एवं पर्व सुगमता एवं आपसी भाईचारे से सम्पन होता रहा हैं। आपका सहयोग प्रशासन को हमेशा मिलता हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

उपायुक्त राँची, ने सभी शांति समिति के सदस्यगणों एवं सभी आये हुए प्रबुद्ध जनों का खुल कर स्वागत किया। उनसे इसी तरह जिला प्रशासन के साथ खड़ा रहने की गुजारिश करते हुए, उनसे कहा कि समाज के प्रति हमेशा खड़े रहें ताकि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारा बना रहें। लोग एक दूसरे को सहयोग करें एवं शांति समिति के सदस्यों एवं प्रबुद्ध जनों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी गई।