सिल्ली :- सिल्ली बिरसा मुंडा वुशु सेन्टर के सबिता कुमारी ने 32 वां राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अपने गांव लोवापीडी पहुंचने पर आजसू नेत्री सविता सिंह समेत ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।, इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरसा मुंडा वुशु सेन्टर के कोच वाहिद अली बताया कि
32वां राष्ट्रीय सिनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता पुणे (महाराष्ट्र)
छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम मे आयोजित किया गया था। जो पिछले 26 जुन से 1 जुलाई तक खेला गया ।