रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक में शामिल हुए उपायुक्त राहुल सिन्हा, मंदिर के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर हुई चर्चा।

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-23 अगस्त 2023 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राँची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के संस्थापक- श्री दया शंकर शर्मा, सदस्य, श्री सुशील लाल, श्री सुनील माथुर, श्री मदनपाल पारिख, श्री आनंद गाड़ोदिया, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री अनुज गाड़ोदिया, श्री अजय गोयनका, श्री ललित पोद्दार, श्री बिपिन कुमार एवं संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पहाड़ी मंदिर (मुख्य) मंदिर के विस्तार पर चर्चा करते हुए पहले के बनें सारे डी•पी•आर• का अवलोकन करते हुए पहाड़ी मंदिर के सदस्यों से उनकी राय लेते हुए कहा कि मंदिर विस्तार के लिए एल•एन•टी•, बी•आई•टी• मेसरा एवं बिल्डिंग कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट से भी राय लेने को कहा ताकि मंदिर को बिना नुकसान पहुँचाते हुए मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जा सकें। ताकि भक्तों को दर्शन और पूजन के लिए सहूलियत हो। साथ ही उपायुक्त राँची, द्वारा पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया ताकि पहाड़ी मंदिर खूबसूरत बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास हो सकें।

उपायुक्त राँची, द्वारा राँची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए मंदिर विस्तार का निर्माण मंदिर विकास मद से कराने को कहा। जिसपर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर विस्तार मंदिर के लिए पर्याप्त राशि होने की बात कही गई।

उपायुक्त राँची, से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा पहाड़ी मंदिर परिक्रमा पथ निर्माण कराने की बात कही जिसपर उपायुक्त राँची, द्वारा इसपर कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा पहाड़ी मंदिर के चारों तरफ जाली लगा कर पहाड़ी मंदिर के आस-पास क्षेत्रों से स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण हटाने को कहा, ताकि पहाड़ी मंदिर के पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकें। अतिक्रमण हटाने को लेकर उपायुक्त राँची, द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा मुख्य मंदिर में चाँदी का एवं महाकाल में पीतल का अरघा की मरम्मति का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त राँची, को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रायः राँची पहाड़ी मंदिर के नाम पर कोई व्यक्ति/समूह के द्वारा अवैध रूप से चंदा राँची शहर और अन्य स्थानों पर घर-घर जा अवैध रूप से चंदा लिया जा रहा हैं। जबकि मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी मंदिर का चंदा पहाड़ी मंदिर परिसर में ही लिया जाता हैं, जिसकी रसीद भी बकायदा दिया जाता हैं। जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों संबंधित थाना प्रभारी को इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त, राँची द्वारा मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई करते रहने को कहा।

उपायुक्त राँची, को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मंदिर में काफी मात्रा में दान राशि आती है। जिसे इन दान की गई राशि सीधे तौर पर राष्ट्रीकृत बैंक के माध्यम से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के खाता में प्राप्त हो जिससे मंदिर का जीणोद्धार और संचालन पारदर्शी तरीके से हो, जिसपर उपायुक्त राँची, द्वारा मंदिर परिसर में बैंक (छोटा ब्रांच) खोलवाने का आश्वासन दिया गया। ताकि सारी दान की राशि को हर दिन बैंक में जमा कराया जा सकें।

उपायुक्त राँची, द्वारा पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि दानपात्र के सामने सीसीटीवी लगवाए ताकि दानपात्र से कोई राशि चोरी नही हो सकें। साथ सीसीटीवी के सामने दान की राशि की गिनती भी कराया जा सकें एवं उपायुक्त राँची ने मंदिर की आमद-निर्गमन पंजी की व्यवस्था कराने को कहा ताकि आय-व्यय में पारदर्शिता हो सकें।

उपायुक्त राँची, से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा पहाड़ी मंदिर में पूर्व में स्थापित तिरंगा झंडा को पुनः स्थापित करने पर चर्चा की गई। जिस पर उपायुक्त द्वारा मंदिर के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि इस दिशा पर हर संभव प्रयास किया जायेगा।

Video thumbnail
क्या आपको पसंद है गोलगप्पा? जानिए उसके पीछे का काला सच
05:26
Video thumbnail
बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक का आरोपी का एनकाउंटर भाग रहे थे नेपाल!
00:54
Video thumbnail
मझिआंव: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, 1500 किलो जावा किया गया नष्ट
04:46
Video thumbnail
मंदिर व मस्जिद में मांस फेंकवा कर दंगा कराने का काम करते हैं विधायक भानु : अनंत
04:21
Video thumbnail
सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि भारद्वाज का 19 अक्टूबर को गढ़वा में हो रहा आगमन
02:56
Video thumbnail
19 अक्टूबर को गढ़वा आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय
02:49
Video thumbnail
बसपा के भावी प्रत्याशी अजय मेटल ने क्या कहा, सुनें
07:18
Video thumbnail
झारखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली संभावित लिस्ट !देखें कौन कहां से!
00:47
Video thumbnail
गया में ब्रह्मदेव प्रसाद के इनोवा गाड़ी का भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
गढ़वा में आदर्श आचार संहिता लागू : डीसी
07:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles