---Advertisement---

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरा करें : उपायुक्त

On: October 30, 2025 9:41 PM
---Advertisement---

पलामू: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर 2025 को मेदिनीनगर में गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त समीरा एस. और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की अस्मिता, गौरव, संस्कृति और विकास का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण, आकर्षक और जनसहभागिता के साथ भव्य रूप में मनाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियाँ समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का विवरण

11 नवंबर: जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

12 नवंबर: फ्लैश मॉब एवं स्ट्रीट डांस

13 नवंबर: साइकिल रैली

14 नवंबर: आदिवासी जतरा

15 नवंबर: जिला मुख्यालय में विशेष समारोह, योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम


राज्य स्थापना दिवस के उपरांत राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस दौरान जरूरतमंद लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा एवं नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिले की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जनसंपर्क विभाग को फ्लैक्स, होर्डिंग, एलईडी वैन के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने तथा विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं सखी मंडल की दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now