धनबाद: जिले के तेतुलमारी इलाके के पाण्डेयडीह बाजार में सोमवार को एक बड़े हादसे का खतरा टल गया, लेकिन एक जोरदार गैस सिलेंडर विस्फोट ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। खेदन सोनार की साइकिल दुकान में चल रही अवैध एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान अचानक छह सिलेंडरों में जबरदस्त धमाका हो गया। इस धमाके से आसपास की दुकानों के शटर भी हिल उठे और पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद भयंकर आग की लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गई और एक दूसरी बाइक भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय दुकान के अंदर फंसे खेदन सोनार को आसपास के दुकानदारों की मदद से बाहर निकाला गया, जिन्हें तत्काल धनबाद के SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान खेदन सोनार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह साइकिल की दुकान केवल आड़ में गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। धमाके के बाद दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाते ही तेतुलमारी थाना पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रोक लगाई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुकान संचालक से पूछताछ जारी है।
वहीं, इस हादसे के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि बाजार में कई जगह अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग खुलेआम हो रही है, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दुष्परिणाम न हों।यह घटना सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलती है और समय रहते आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है, ताकि जान-माल का और नुकसान रोका जा सके।













