जमशेदपुर: जिला बार संघ जमशेदपुर के अधिवक्ताओं द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मानगो स्वर्णरेखा नदी घाट पर छठ व्रतियों के लिए सहायता शिविर लगाया गया। मौके पर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने बताया कि इस वर्ष जिला बार संघ द्वारा आयोजित यह 7वां छठ शिविर है, जिसका उद्देश्य जमशेदपुर पुलिस और जमशेदपुर प्रशासन को मदद करना है तथा जमशेदपुर के किसी भी नागरिक द्वारा किए गए किसी भी गैरकानूनी कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना और प्री मेडिकल का लाभ उठाकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करना है।
