नशा मुक्ति अभियान: सीएम चंपाई सोरेन ने 6 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

On: June 19, 2024 5:40 PM

---Advertisement---
रांची: राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। 26 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत न सिर्फ इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा बल्कि नशे के कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन परिसर,धुर्वा रांची से मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु 6 जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 6 जागरूकता रथ में 4 राजधानी रांची के लिए, जबकि खूंटी और रामगढ़ के लिए एक एक रथ रवाना किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम चंपाई ने कहा कि नशे की वजह से समाज में तरह-तरह की विकृतियां फैलती है। इससे युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती है। परिवार में अलगाव की स्थिति पैदा होती। सबसे बड़ी बात है कि नशा का सेवन करने वालों के स्वास्थ्य पर इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शारीरिक और मानसिक बीमारियां उसे गिरफ्त में लेने लगती है। यह उस व्यक्ति के साथ उसके परिवार, समाज और राज्य के लिए भी स्वस्थ नहीं है, ऐसे में युवाओं को नशा से दूर रहना होगा। यह तभी संभव है, जब उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से अवगत किया जाएगा। उन्हें नशा के खिलाफ जागरूक करना होगा। इस कड़ी में इन जागरूकता रथों की भूमिका भी काफी मायने रखेगी।