---Advertisement---

पलामू में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर डीटीओ ने सभी बस संचालकों के साथ की बैठक, जानें क्या है नियम

On: December 9, 2023 11:39 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू /डेस्क :— जिले के परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बस संचालकों के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से संबंधित बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों का चयन करने को लेकर एमवीआई लाल बिहारी यादव व बस संचालकों संग विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को शहर से जोड़ने व आवागमन की बेहतर व्यवस्था करने के उद्देश्य से यह योजना की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि रुट निर्धारण इस तरह से किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर के स्कूल, कॉलेज,साप्ताहिक हाट,रेलवे स्टेशन व अस्पताल आने में कोई परेशानी न आये साथ ही इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक,झारखंड आंदोलनकारी,दिव्यांग और विधवा को बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी.इसके अलावे निर्धारित रूटों पर बस संचालित करने वाले बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी साथ ही परमिट और फिटनेस शुल्क पर भी रियायत दी जायेगी.इस योजना के तहत वित्तीय प्रोत्साहन के तहत मात्र 1 रुपये के शुल्क में मार्ग कर,परमिट शुल्क,वाहन निबंधन शुल्क देना होगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now