झारखंड बंद के कारण बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द, कई शार्ट टर्मिनेट, देखें सूची

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर: मंगलवार को झारखंड बंद के कारण रेल परिचालन पर भी बुरा असर पड़ा है। जिसके कारण बुधवार को भी रेल सेवा पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। खबर आ रही है कि द०पू० रेल खंड ने बुधवार को अधिसूचना जारी करते हुए कई ट्रेनों के रद्द होने का ऐलान किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किए जाने की भी खबर है।

देखें सूची

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को टाटा हावड़ा स्टील और इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दी हैं।

अधिसूचना के मुताबिक टाटा -हावङा-टाटा स्टील एक्सप्रेस,हावङा-टाटा-काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन रद्द रहेंगे।

यह ट्रेनें रद्द

गाड़ी संख्या 12883/12884 संतरागाछी- पुरुलिया एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा -टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22862 काटांबाजी – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12821/12822 शालीमार- पूरी -शालीमार एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12814/12813 टाटा- हावड़ा- टाटा स्टील एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12828/12827 पुरुलिया- हावड़ा- पुरुलिया एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22892/22891 रांची- हावड़ा -रांची इटंरसिटी एक्सप्रेस