दुमका: बुधवार (13 नवंबर, 2024) की दोपहर बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर रानेश्वर प्रखंड के कदमा गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में कैश काउंटर का ड्रायर तोड़कर 50 हजार रुपए लूट लिया। इसके बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए बाइक में बैठकर बरमसिया की ओर भाग गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला। घटना के वक्त ग्राहक सेवा केन्द्र के आसपास लोग मौजूद थे, लेकिन अपराधियों के हथियार दिखाते ही कोई उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। बाइक की नंबर प्लेट में कपड़ा बंधा हुआ था।
संचालक ने बताया कि यह सीएसपी आसनबनी स्टेट बैंक शाखा के अधीन है। सारा लेन-देन आसनबनी बैंक से किया जाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गश्ती बढ़ा दी गई है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।