---Advertisement---

दुमका: बाइक सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केन्द्र में 50 हजार रुपए लूटे, लूटपाट के बाद हथियार चमकाकर भागे

On: November 14, 2024 4:55 AM
---Advertisement---

दुमका: बुधवार (13 नवंबर, 2024) की दोपहर बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर रानेश्वर प्रखंड के कदमा गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में कैश काउंटर का ड्रायर तोड़कर 50 हजार रुपए लूट लिया। इसके बाद अपराधी हथियार चमकाते हुए बाइक में बैठकर बरमसिया की ओर भाग गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला। घटना के वक्त ग्राहक सेवा केन्द्र के आसपास लोग मौजूद थे, लेकिन अपराधियों के हथियार दिखाते ही कोई उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। बाइक की नंबर प्लेट में कपड़ा बंधा हुआ था।

संचालक ने बताया कि यह सीएसपी आसनबनी स्टेट बैंक शाखा के अधीन है। सारा लेन-देन आसनबनी बैंक से किया जाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गश्ती बढ़ा दी गई है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now