---Advertisement---

दुमका: हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से बस जलकर राख, 2 लोग घायल

On: June 22, 2024 12:14 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले के दिग्घी थाना क्षेत्र के श्री अमडा गांव के पास शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। दरअसल किसी शादी के लिए बुक एक बस जो कि समारोह स्थल जा रही थी, उसमें हाईटेंशन तार (11000 वोल्ट) के संपर्क में आने से आग लग गई। गनिमत रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, बस में यात्री नहीं थे। बस में सिर्फ ड्राइवर और सहायक मौजूद थे। आग लगने पर दोनों ही बस से कूद गए। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं बस जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया।

एक ग्रामीण ने बताया कि तार महज आठ फुट की ऊंचाई पर था। उन्होंने कहा, ‘हमने बिजली विभाग से तार को और ऊंचाई पर लगाने का कई बार अनुरोध किया था। अगर बस में यात्री होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now