दुमका: जिले से बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टोंगरा थाना क्षेत्र के तारिणी के सरमलिया टोला में शराब की लत और विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सौतेली मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुखलाल पुजहर का घर में किसी बात को लेकर सौतेली मां मोंगली पुजहरनी (50) से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर युवक ने लकड़ी के डंडे से मां के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और रातभर गांव में ही बांधकर रखा। इसके बाद सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह टोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित पीजेएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतका मोंगली पुजहरनी आरोपी की सौतेली मां थी। उसकी जैविक मां का निधन कई वर्ष पहले हो गया था, जिसके बाद पिता रासो पुजहर ने मृतका की बहन से विवाह कर लिया था। दूसरी शादी के बाद भी मोंगली को संतान नहीं हुई। परिवार में पिता और उसके दो बेटे ही हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी सुखलाल लंबे समय से शराब का आदी था और कोई काम धंधा नहीं करता था। इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था।
टोंगरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपराध में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
दुमका: बेटे ने सौतेली मां को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार














