---Advertisement---

शाहजहांपुर में चेकिंग के दौरान सिपाही ने मारा डंडा, बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचला; मौत

On: April 21, 2025 1:23 AM
---Advertisement---

शाहजहांपुर: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक महिला बाइक से गिर गई। तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका बेटा और पति घायल हुए। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने कहा, पुलिस वाले ने महिला के सिर पर डंडा मारा, जिससे बाइक बेकाबू हो गई और महिला गिर गई। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी जताई और परिजनों को सांत्वना दी।

निगोही के कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी अमरवती और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर रविवार शाम बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग देखकर प्रदीप हड़बड़ा गए और उन्होंने बाइक की गति धीमी कर दी। इससे पहले बाइक रुकती तभी एक पुलिसवाले ने उन लोगों पर डंडा फेंक दिया, जिसके चलते पीछे बैठीं अमरवती बाइक से सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर का पहिया अमरवती के ऊपर से निकल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में प्रदीप और उनका बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद डंडा मारने वाला सिपाही मौके से भाग गया। पुलिसकर्मी की वजह से महिला की मौत से भड़के लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पीड़ित परिवार ने पूरे थाने का स्टाफ सस्पेंड करने की मांग की है। जाम की वजह से दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर तक जाम लग गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें