रामनवमी के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप

ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड वार्ता न्यूज

रामगढ़/डेस्क : नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बदसलूकी की घटना के विरोध में विधायक अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां बैठने के बाद मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची.

विधायक को नहीं दिया गया माइक

जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दी गयी, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गये.

इसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी ने विधायक को वहां से निकाला. जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचे. थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव रहा और मारपीट की स्थिति बनी रही. किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया गया और बवाल रोका गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रहीं. उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक और अन्य लोगों के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं.

रामनवमी के अवसर पर पहुंचीं थी अंबा

बड़कागांव विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि वह क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों का दौरा कर रहीं थीं. इसी दौरान वह बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नयानगर, बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं, जहां कई अखाड़ा समितियों का जुलूस शामिल था. इस दौरान वह मंच संचालन कर रहे लोगों से मिलीं.

विधायक ने उनसे कहा कि उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है. आयोजन समिति में अधिकतर आजसू के लोग थे, वहां पूरी तरह गुंडागर्दी का माहौल था, वे कह रहे थे कि आज विधायक को बोलने नहीं देंगे. अपमान करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद जब कार्यकर्ताओं ने मुझे बोलने के लिए माइक दिया तो वे माइक छीनने लगे और मेरे अंगरक्षक कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की.

कोई समझौता नहीं होगा’

विधायक ने कहा कि अभी वे सत्ता में नहीं हैं तब ये हालात हैं. जो कुछ हुआ वो पूरी जनता ने देखा है, मंच पर भगदड़ मच गई, थाना प्रभारी ने भी सब देखा है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है, कोई समझौता नहीं होगा. आजसू पार्टी को अब तक सीख लेना चाहिए था कि जनता के बीच कैसे रहना है. उन्होंने गुंडों का रूप धारण कर लिया है, लगातार गुंडा वाला काम करते रहते हैं. इन लोगों ने मेरा अपमान नहीं किया है बल्कि क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. विधायक ने बताया कि बरकाकाना ओपी में आवेदन दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

हर एंगल से मामले की जांच हो रही

बरकाकाना ओपी पहुंचे एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान स्थानीय विधायक लोगों को संबोधित करना चाहती थीं और दूसरा पक्ष माइक नहीं देना चाहता था, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. हाथापाई और मारपीट की भी सूचना है, आवेदन मिला है, मामला क्या है, देखते हैं.

Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : सारठ में जमकर गरजे सीएम हेमंत, सुनिए क्या कहा..! #jharkhandnews #jharkhandvarta
16:00
Video thumbnail
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान, परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, उमड़ी भीड़… #jharkhandnews
05:22
Video thumbnail
मतदाता पर्ची पर जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार का फोटो और पंजा निशान चर्चा में
00:58
Video thumbnail
सलमान शाहरूख के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा को धमकी दो दिन में 50 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी
00:59
Video thumbnail
झारखंड 43 सीटों के लिए मतदान,गवर्नर संतोष गंगवार ने वोटिंग की,सेल्फी से लोगों को किया प्रेरित,डॉ अजय
01:48
Video thumbnail
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह के पक्ष में निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस, उमड़ पड़ा जन सैलाब
00:44
Video thumbnail
भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन की लहर,सुनिए क्या कह रहे दीपक प्रताप देव..! #jharkhandnews
05:34
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles