---Advertisement---

ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का धनबाद में शुभारंभ, टेक्नोलॉजी से लैस सेवाएं मिलेंगी

On: July 27, 2025 4:34 PM
---Advertisement---

धनबाद:शनिवार को शहरवासियों को आधुनिक दवा सेवाओं का तोहफा मिला। बिहार-झारखंड में तेजी से विस्तार कर रही ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी ने धनबाद में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अधिवक्ता मुख्तार अहमद अंसारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘ई-मेडिक्स जैसी संस्थाएं स्वास्थ्य सेवा को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। गांव और शहर की दूरी अब खत्म हो रही है।’

विशिष्ट अतिथियों में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. ज़ीनत परवीन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. निखत, वासेपुर के पूर्व मुखिया मोहम्मद खुर्शीद खान और कोल इंडिया के पूर्व चीफ इंजीनियर मोहम्मद ज़हूर अली शामिल थे। सभी ने इस पहल को स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बताया।

स्टोर प्रबंधन की ओर से वक़ार सिद्दीक़ी (जनरल मैनेजर), शशांक दुबे (रीजनल मैनेजर), विशाल कुमार (ऑपरेशंस सपोर्ट) और रवि रंजन (फ्रेंचाइज़ी कोऑर्डिनेशन) ने स्टोर के संचालन, तकनीकी सुविधाओं और ग्राहक सेवा पर विस्तार से जानकारी दी। यह स्मार्ट फार्मेसी प्रशिक्षित स्टाफ, पारदर्शी बिलिंग, डिजिटल दवा सत्यापन और समयबद्ध सेवा जैसी विशेषताओं से युक्त है। स्टोर का उद्देश्य है कि धनबाद और आसपास के लोगों को भरोसेमंद, किफायती और त्वरित दवा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now