---Advertisement---

E-Voting: बिहार नगरपालिका चुनाव के दौरान मोबाइल फोन से मतदान करने वाला पहला राज्य बना

On: June 28, 2025 5:29 PM
---Advertisement---

E-Voting: भारत में पहली बार मतदाता अब मोबाइल ऐप के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। यह ऐतिहासिक पहल बिहार राज्य से शुरू हो रही है, जहां आगामी 28 जून को बक्सर नगर परिषद उपचुनाव में सीमित श्रेणी के मतदाताओं को मोबाइल-आधारित ई-वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग और C-DAC की तकनीकी साझेदारी में विकसित इस प्रणाली के जरिए बुजुर्ग, दिव्यांग, गंभीर बीमार, गर्भवती महिलाएं और बाहर काम कर रहे प्रवासी मतदाता मोबाइल से सुरक्षित और गोपनीय रूप से मतदान कर सकेंगे।

ई-वोटिंग के लिए दो अलग-अलग मोबाइल ऐप बनाए गए हैं, जिनमें सुरक्षा के लिए फेस रिकग्निशन, OTP सत्यापन और ब्लॉकचेन आधारित ऑडिट ट्रेल जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।

इस नवाचार को भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा तकनीकी मोड़ माना जा रहा है। मानवाधिकार मीडिया कांके बुढ़मू। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो भविष्य में इसे व्यापक स्तर पर लागू करने की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now