जमशेदपुर: परसुडीह पूर्वी हलुदबनी पंचायत अंतर्गत गांधी पथ में अमोद प्रसाद के घर से अमर गुप्ता के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने नारियल फोड़ किया।
इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा इस सड़क के निर्माण होने पर स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वर्षा के समय इस रोड में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में खुशी के लहर है ।
इस कार्यक्रम में मानिक मलिक बिलटु सरकार सुजित अंबष्टा , संजय सिंह, पदमा लता,मनोज विसक्रमा,रितिक,मोती, अमोद श्रीवास्तव,मिलन मजूमदार,बाबु दा, देवाशीष,राजा, शैलेन्द्र,स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।